Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

Filters

Filters

एक्स-रे बीम में low एनर्जी और high एनर्जी के एक्स-रे फोटोन होते हैं जिनमें low एनर्जी के एक्स-रे फोटोन पेशेंट के द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं ।जो पेशेंट के लिए हानिकारक होते हैं । और high-energy के एक्स-रे फोटोन पेशेंट के बॉडी से पेनिट्रेट होकर इमेज का निर्माण करते हैं । इन low एनर्जी के एक्सरे फोटोन को रिमूव करने के लिए फिल्टर का यूज किया जाता है।
Filtration
फिल्ट्रेशन एक प्रोसेस होती है जिसमें x-ray ट्यूब से निकलने वाले एक्स-रे फोटोन जो low एनर्जी के होते हैं उनको रिमूव किया जाता है या अवशोषित कर लिया जाता है इस प्रोसेस को फिल्ट्रेशन कहते हैं । इस प्रोसेस के द्वारा पेशेंट के डोज को कम किया जाता है और इमेज की क्वालिटी भी अच्छी होती है फिल्ट्रेशन के दो प्रकार होते हैं-

1. Inherent filtration 

Low एनर्जी के एक्स-रे फोटोन को  x-ray ट्यूब के द्वारा ही अवशोषित कर लिया जाता है। यह absorption  x-ray ट्यूब के हाउसिंग के द्वारा ही होता है इस प्रोसेस को इन्हेरेंट फिल्ट्रेशन कहते हैं । 
Inherent filter -  glass envelope of the tube ,  insulating oil , tube window

2. Added filtration

Added filtration मैं फिल्टर को एक्स-रे बीम विंडो और पेशेंट के बीच में रखा जाता है यह एक मेटल की सीट होती है । एडेड फिल्टर के रूप में 1-2 mm एलुमिनियम विंडो यूज में लेते हैं ।  जो xray ट्यूब तथा पेशेंट के बीच में स्थित होती है और यह लो एनर्जी के एक्सरे फोटोन को रिमूव कर देती है । तथा इमेज की क्वालिटी को इंप्रूव करती है ।