body Terminology
रेडियोग्राफी के आधार पर टर्मिनोलॉजी तीन प्रकार की होती है।1. Anatomical terminology
A. Anterior aspect -:
body के सामने की ओर से देखने पर दिखाई देने वाला भाग Anterior aspect कहलाता है।
B. Posterior aspect -:
पीछे की ओर से देखने पर दिखाई देने वाला भाग।C. Lateral aspect -:
लैटरल साइड से दिखाई देने वाला भाग।2. positioning terminology
Conventional radiography तथा cross-sectional imaging में body के तीनों planes बड़े पैमाने पर पोजीशन को समझाने के उपयोग में लिए जाते हैं।ये प्लेन्स एक दूसरे से right angle ( 90° angle ) पर होते हैं।
A. Medial sagittal plane ( MSP ) -:
यह प्लेन बॉडी को left तथा right भाग में बांटता है। इस प्लेन के समांतर कोई भी प्लेन जो बॉडी को दो unequal भागों में डिवाइड करता है। sagittal या para sagittal plane कहलाता है।B. Coronal plane -:
यह बॉडी को दो एंटीरियर व पोस्टीरियर भाग में डिवाइड करता है।C. Transverse plane( axial plane ) -:
यह बॉडी को दो इनफीरियर(नीचे) सुपीरियर( ऊपर ) भाग में डिवाइड करता है।3. Projection terminology
A. Anterio-posterior ( AP ) -:
इसमें collimated एक्स रे बीम anterior aspect पर गिरती है तथा msp( Medial sagittal plane ) के साथ गुजरती हुई posterior aspect से बाहर निकलती है।B. Posterior anterior -:
इसमें collimated x-ray beam posterior aspect पर गिरती है तथा anterior aspect से बाहर निकलती है।C. Lateral -:
इसमें एक्स-रे बीम बॉडी के एक साइड पर गिरती है तथा कोरोनल व ट्रांसवर्स प्लेन से होती हुई दूसरी साइड से बाहर निकलती है। यह दो प्रकार का है।Right lateral -:
जब एक्स-रे बीम पेशेंट के लेफ्ट साइड पर गिरती है तथा पेशेंट के राइट साइड से बाहर निकलकर इमेज रिसेप्टर पर गिरती है।Left lateral -:
इसमें सेंट्रल एक्सरे पेशेंट के राइट साइड से इंटर होती है तथा लेफ्ट साइड से बाहर निकलती है।
जब limb प्रोजेक्शन में एक्स-रे बीम पेशेंट के लेटरल साइड से इंटर होकर मेडियल साइड से बाहर निकलती है तो यह प्रोजेक्शन latro-medial प्रोजेक्शन कहलाता है । अगर एक्सरे बीम medial साइड से इंटर होकर lateral साइड से बाहर निकलती है तो प्रोजेक्शन medio-lateral कहलाता है।D. Oblique-:
इसमें central xray beam को MSP तथा coronal plane के मध्य किसी एंगल पर दिया जाता है। इस पेशेंट को इस तरह positioned किया जाता है की MSP इमेज रिसेप्टर से 0 से 90 डिग्री के मध्य कोण बनाए तथा सेंटर एक्स-रे बीम image receptor से 90 डिग्री का कोण या एंगल बनाएं। अगर पेशेंट को इस तरह positioned किया जाता है की MSP इमेज रिसेप्टर के राइट एंगल या समांतर रहे तो सेंट्रल एक्स-रे को MSP से कुछ एंगल पर रखा जाता है।इसके भी दो प्रकार है
Anterior oblique -:
इसमें सेंट्रल एक्स-रे बीम MSP से कुछ एंगल बनाती हुई पोस्टीरियर सरफेस से इंटर करती है तथा इंटीरियर सरफेस से बाहर निकलती है।Posterior oblique -:
इसमें सेंट्रल एक्स-रे बीम MSP से कुछ एंगल बनाती हुई anterior सरफेस से इंटर करती है तथा posterior सरफेस से बाहर निकलती है।position of patient for radiographic projection
1. Erect -:
यह प्रोजेक्शन पेशेंट को standing या sitting पोजिशन में परफॉर्म किया जा सकता है।इरेक्ट पोजिशन में पेशेंट सीटिंग या स्टैंडिंग पोजीशन में होता है तथा पेशेंट का ट्रांसवर्स प्लेन इमेज रिसेप्टर के लंबवत होता है।
पोस्टीरियर एस्पेक्ट तथा एंटीरियर एस्पेक्ट इमेजेस रिसेप्टर के संपर्क में हो सकता है। तथा राइट या लेफ्ट साइड इमेज रिसेप्टर के संपर्क में हो सकती है।
2. Decubitus
यह प्रोजेक्शन पेशेंट को लेटा कर परफॉर्म किया जाता है इस प्रोजेक्शन में पेशेंट को निम्न पोजीशन में लेट आया जा सकता है।A. supine position( dorsal decubitus )-:
पेशेंट को उसकी बैक साइड के सहारे लेटाया जाता है । इस पोजीशन में पेशेंट की पोस्टीरियर साइड इमेज रिसेप्टर के सम्पर्क में होती है।B. Prone position ( ventral decubitus ) -:
पेशेंट को face down पोजिशन में लेटाया जाता है। इस पोजीशन में पेशेंट की एंटीरियर साइड image receptor के संपर्क में रहती हैं।C. Lateral decubitus-:
इसमें पेशेंट को एक साइड पर सुलाया जाता है। इसके दो प्रकार हैRight lateral decubitus-: इस पोजीशन में पेशेंट की right साइड इमेज रिसेप्टर के सम्पर्क में रहती है।
Left lateral decubitus-: इस पोजीशन में पेशेंट की लेफ्ट साइड इमेज रिसेप्टर के संपर्क में होती है।