fractured Scapula x-ray
1. Scapula anterior posterior erect
भुजा के medial rotation के बाद anterior – posterior projection से scapula को देखा जा सकता है | जब रोगी को संदिग्ध चोट लगी हो तो उसके सीधे खड़े होने की position में परिक्षण करना ठीक रहता है क्योंकि यह यह अधिक आरामदायक रहता है | इसमें ribs भी fracture हो सकती है |
Position of patient and cassette
पेशेंट को affected शोल्डर के साथ cassette के पास खड़ा करते है | पेशेंट को इस प्रकार घुमाया जाता है जिससे की scapula cassette के समांतर हो जाए | arm को थोड़ा abduct करते हुए medially rotate करते है | cassette को इस प्रकार positioned करते है जिससे की cassette का upper border शोल्डर से 5cm उपर रहे | यह सुनिश्चित करते है की horizontal ray शोल्डर को cassette पर project न करे |
Direction and centring of the xray beam
Horizontal ray को सीधा humerus के head पर देते है |
नोट -: exposure time को बढ़ाते है तथा पेशेंट को इस दौरान श्वास जारी रखने को कहते है जिससे की image में lungs तथा ribs धुन्धराली हो जाती है |
Essential image characteristics
Image में सम्पूर्ण scapula दिखाई देनी चाहिए | scapula का medial border ribs तथा mediastinum से स्पष्ट दिखाई देना चाहिए |
2. Scapula lateral basic
Position of patient and cassette
पेशेंट को cassette holder तरफ मुंह करके affected साइड को contact में रखकर खड़ा किया जाता है | पेशेंट की position को इस प्रकार adjust किया जाता है की scapula का center cassette के center में हो | elbow को flex करके hand को hip पर रखते है | affected शोल्डर को bucky के contact में रखकर trunk को इस प्रकार आगे की तरफ rotate करते है जिससे की scapula की body cassette से right angle पर हो जाए | पेशेंट को palpating करके देखा जाता है की scapula का medial तथा lateral border inferior angle के पास हो |
Direction and centering of x-ray beam
Horizontal central ray को cassette के बीच में scapula के medial border के mid-point पर देते है |
Essential image characteristics
Scapula ribs से स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए | medial तथा lateral border को एक दुसरे पर superimposed किया जाना चाहिए | humerus को एग्जामिनेशन एरिया के निचे स्पष्ट project किया जाना चाहिए | exposure को इस प्रकार देते है जिससे की सम्पूर्ण scapula दिखाई दे |