Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

judet's projection

 Judet's projection ( anterior oblique view )

यह acetabulum  तथा hip joint का x-ray  होता है। यह projection acetabulum के संदिग्ध fracture को देखने के लिए किया जाता है। यदि पेशेंट हिलने में असमर्थ हो या पेशेंट को दर्द हो रहा हो तो reverse judet's projection  लिया जाता है।

Position of patient and cassette

पेशेंट को x-ray टेबल पर supine सुलाते हैं ट्रंक को लगभग 45 डिग्री unaffected साइड की तरफ रोटेट करते हैं। तथा affected साइड को उठाकर non-opaque pad से support करते हैं । इस स्थिति में acetabulum की rim पास स्थित टेबल टॉप के समांतर हो जाती है । 24×30cm साइज की कैसेट को Bucky tray के अंदर longitudinally रखते हैं।

fractured pelvis xray






Direction and centering of the x-ray beam

Centre को coccyx के just नीचे साथ ही central beam को 12 degree head की तरफ  निर्देशित करते हैं। affected area पर collimate करते हैं|

fractured pelvis xray






Reverse judet's projection ( posterior oblique )

Position of patient and cassette

पेशेंट को x-ray टेबल पर सु्पाइन लेटाते हैं । affected साइड को लगभग 45 डिग्री उठाकर उसे non-opaque pad की सहायता से सपोर्ट देते हैं।

fractured pelvis xray








Direction and centring of x-ray beam

Centre को उठी हुई side की femoral pulse पर तथा central beam को 12 degree feet की तरफ निर्देशित करते हैं।