Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

Chest lateral decubitus x-ray in hindi

Chest lateral decubitus x-ray 

यह प्रोजेक्शन lungs की  pleural cavity में pleural effusion तथा pleural cavity और lungs में air को देखने के लिए किया जाता हैं।

Position of patient and cassette 

Patient को x-ray table की centre line पर true lateral position में लेटाते है। यदि plural fluid देखना हो तो effected side x-ray table से touch करते है। यदि air देखनी हो तो uneffected side x-ray table से touch करते है तथा मरीज एवं x-ray table के मध्य में pillow रखते है। जिससे कि lungs टेबल की सतह से थोड़ा ऊपर उठ जाये औऱ फ़िल्म पर proper orientation प्राप्त हो सके । तथा रोगी को x-ray exposure शुरू करने से पहले लगभग 5 मिनट तक इसी स्थिति में लेटे रहने को बोलते है जिससे कि plural cavity , lateral position में fluid के द्वारा अच्छी तरह से fill हो जाये । 

अब कैसेट को length wise रोगी के chest area में इस प्रकार व्यवस्थित करते है कि cassette का upper border कंधों से 2 इंच ऊपर रहे । तथा शेष कैसेट नीचे की ओर रखते है। तथा दोनों हाथों को मोड़कर skull के ऊपर कर देते है। जिससे दोनों हाथों को मोड़कर skull के ऊपर कर देते है। जिससे दोनों हाथों की shadow chest area में नही आ सके।

Chest lateral decubitus x-ray in hindi




Direction and centering of the x-ray beam

Horizontal x-ray beam के सेन्टर को 4th thoracic vertebrae पर देते है। exposure देते समय पेशेंट को सांस अंदर रोककर रखने को कहते हैं।

Chest lateral decubitus x-ray in hindi