pair production
Energy का mass में conversion ही एक pair production का उदाहरण हैं। 1.02 MeV इसके लिए threshold energy होती हैं। जब threshold energy वाला photon nucleus के field के पास आता है तो यह गायब हो जाता हैं। जिसके कारण electron positron pair produce होता हैं। इसी प्रभाव को pair production कहते है।
electron positron pair को उत्पन्न करने के लिए 1.02 MeV energy का उपयोग होता हैं तथा दोनों particles में शेष ऊर्जा समान रूप से स्थानांतरित हो जाती हैं। जिससे एक दूसरे के opposite direction में दोनों ओर गति करते है।
हालांकि 1.02 MeV threshold energy होती है pair production के लिए लेकिन दोनों particle को kinetic energy देने के लिए पर्याप्त energy न हो तो यह तब नही पाया जाता हैं। साधारणतः pair production 2 Mev से कम energy पर नही पाया जाता हैं। atomic number (z) पर pair production निर्भर करता है।
Pair Production ∝ Z2