Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

Calcaneum xray

Calcaneum xray


Calcaneum के सामान्यतः lateral तथा axial दो projection लिए जाते हैं जो कि 18×24 cm की cassette जिसमे high resolution intensifying screen fitted हो उसमे लिया जाता है। lead rubber mask का उपयोग आधी film के उस भाग में प्रयोग करते ह जिस भाग का उपयोग नही किया जाता है।

1. Calcaneum lateral projection

Position of patient and cassette 

Supine position से patient को affected side की ओर घुमाते है । leg को तब तक रोटेट करते है जब तक medial तथा lateral malleoli लम्बवत superimposed न हो जाये । support प्रदान करने के लिए 15 degree pad को knee तथा forefoot के lateral border के नीचे place करते हैं । cassette के निचले किनारे को heel के plantar aspect के just नीचे रखते हैं।
Calcaneum xray



Direction and centring of the x-ray beam

Central ray को medial malleolus के 2cm नीचे तथा कैसेट के लम्बवत देते हैं।
Calcaneum xray



Essential image characteristics

Lateral projection में tarsal bones के ankle joint भी शामिल होना चाहिए। 
Note -:  यह projection calcaneal spurs को देखने 
के लिए किया जाता है। lateral position में दोनों heel की radiograph में तुलना करने के लिए भी यह projection आवश्यक होता है ।

2. Calcaneum axial basic

Position of patient and cassette

Patient के दोनों limb को extend करके x-ray table पर बैठाते/लेटाते है। affected leg को थोड़ा medially rotate करते हैं जब तक कि दोनों malleoli film से equidistant पर न हो जाए । ankle को dorsiflexed करते है तथा position को maintain करने के लिए आगे के पैर के चारो ओर पट्टी को लपेटकर patient को पकड़ा देते हैं । cassette को इस प्रकार व्यवस्थित करते है जिससे कि cassette का निचला किनारा heel  के plantar aspect के just नीचे रहे ।
Calcaneum xray



Direction and centring of the x-ray beam

X-ray beam के centre को heel के plantar aspect पर तथा fifth metatarsal के  tubercle के level पर देते हैं । central ray को heel के plantar aspect से 40 degree cranially निर्देशित करते हैं । 
Calcaneum xray



Essential image characteristics

Axial projection में subtalar joint ( टेलस तथा calcaneum के बीच का joint ) दिखाई देना चाहिए।