Calcaneum xray
Calcaneum के सामान्यतः lateral तथा axial दो projection लिए जाते हैं जो कि 18×24 cm की cassette जिसमे high resolution intensifying screen fitted हो उसमे लिया जाता है। lead rubber mask का उपयोग आधी film के उस भाग में प्रयोग करते ह जिस भाग का उपयोग नही किया जाता है।
Note -: यह projection calcaneal spurs को देखने
के लिए किया जाता है। lateral position में दोनों heel की radiograph में तुलना करने के लिए भी यह projection आवश्यक होता है ।
1. Calcaneum lateral projection
Position of patient and cassette
Supine position से patient को affected side की ओर घुमाते है । leg को तब तक रोटेट करते है जब तक medial तथा lateral malleoli लम्बवत superimposed न हो जाये । support प्रदान करने के लिए 15 degree pad को knee तथा forefoot के lateral border के नीचे place करते हैं । cassette के निचले किनारे को heel के plantar aspect के just नीचे रखते हैं।Direction and centring of the x-ray beam
Central ray को medial malleolus के 2cm नीचे तथा कैसेट के लम्बवत देते हैं।Essential image characteristics
Lateral projection में tarsal bones के ankle joint भी शामिल होना चाहिए।Note -: यह projection calcaneal spurs को देखने
के लिए किया जाता है। lateral position में दोनों heel की radiograph में तुलना करने के लिए भी यह projection आवश्यक होता है ।