Tibia fibula xray
Lower leg की full length के दो projection होते हैं। standard intensifying screen के साथ ऐसी बड़ी cassette को चुना जाता है जो tibia fibula की पूरी लम्बाई को समायोजित करने के लिए पर्याप्त हो।
1. AP projection
Position of patient and cassette
Patient के दोनों पैरों को extended करके x-ray table पर बैठाया या सुलाया जाता है । ankle को 90 degree dorsiflexion किया जाता है। तथा ankle को स्थिर रखने के लिए foot के plantar aspect के सामने pad रख दी जाती है। पैर को medially rotate किया जाता हैं जब तक कि medial तथा lateral malleoli cassette से equidistant पर न हो जाए । cassette के निचले किनारे को heel के plantar aspect के ठीक नीचे रखते हैं।
Direction and centring of x-ray beam
X-ray beam के centre को cassette के बीच तथा central ray tibia के long axis तथा दोनों melleoli को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा दोनों के right angle पर देते हैं।
2. Lateral projection
Position of patient and cassette
Patient को supine position से affected side की ओर घुमाया जाता है। पैर को तब तक rotate किया जाता ह जब तक कि melleoli लम्बवत एक दूसरे पर superimposed न हो जाए। tibia cassette के समांतर होनी चाहिए। support के लिए एक pad को knee के नीचे रखते हैं। cassette का निचला किनारा heel के plantar aspect के ठीक नीचे रखते हैं।
Direction and centring of the x-ray beam
Centre को cassette के मध्य में तथा central ray tibia के long axis के लम्बवत देते हैं।