Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

fractured knee xray

fractured knee xray 

Ankle joint की radiography में दो projection को नियमित रूप से लेते है। एक antero-posterior तथा दूसरा lateral projection . प्रत्येक image के लिए 18-24cm size की कैसेट को standard speed intensifying screen के साथ  उपयोग किया जाता हैं। 

1. Knee antero-posterior view in hindi

Position of patient and cassette

दोनों टांगो को extend करके x-ray table पर supine लेटाया जाता है। affected limb को centre में करने के लिए rotate   किया जाता है। ankle की position को maintain रखने के लिए patella तथा femoral condyles के बीच sandbag को लगाया जाता है । cassette ankle joint के posterior aspect के contact में होनी चाहिए तथा कैसेट का centre tibial condyles के upper border के leval पर होना चाहिए।

fractured knee xray



Direction and centring of x-ray beam

Central ray को patella के शीर्ष से 2.5 cm  नीचे तथा 90 degree पर tibia के लम्बवत joint space से होकर देते हैं।

fractured knee xray




Essential image characteristics

Patella को femur पर centralized करना चाहिए।


2. Knee lateral projection

Position of patient and cassette

Patient के knee को 45 या 90 degree पर flex रखते हुए examined side की ओर लेटाते है। दूसरे limb को examined limb के सामने लाते है तथा sandbag की सहायता से support प्रदान करते हैं। एक sandbag ankle के affected side के नीचे रखते हैं जिससे कि tibia का long axis cassette के समांतर हो जाए। limb ( टाँग ) की position को इस प्रकार adjust करते हैं जिससे कि femoral condyles एक दूसरे के ऊपर superimposed तथा cassette के vertically हो जाए। cassette के centre को medial tibial condyle के level पर रखते हैं । 

fractured knee xray




Direction and centring of the x-ray beam

Central ray को medial tibial condyle के superior border के बीच tibia के long axis के लम्बवत देते हैं । 

fractured knee xray




Essential image characteristics

Patella femur से साफ दिखाई देनी चाहिए। femoral condyles superimposed होने चाहिए।


3. Knee skyline projection in hindi

Skyline projection निम्न के लिए प्रयोग किया जा सकता है -

Degenerative disease के लिए retro patellar joint space के आंकलन के लिए । patella के पार्श्व subluxation ( मोच ) की degree तथा ligament laxity( ढीलापन ) को तय करने के लिए। chondromalacia ( उपांग ) patella के निदान के लिए । acute trauma में patella के vertical fracture की उपस्थिति को confirm करने के लिए । सर्वोत्तम retro patellar joint space तब प्राप्त होता है जब knee लगभग 30-45 degree पर flexed हो । full extension से full flexion के दौरान patella 2cm  की दूरी में move करती हैं। skyline projection को प्राप्त करने के निम्न तीन method है -

(A) conventional inferior superior projection 

इस projection में 18×24cm की cassette का इस्तेमाल किया जाता हैं। 

Position of patient and cassette 

Knee को 30-45 डिग्री flex करके patient को xray टेबल पर बैठाते है तथा support के लिए pad को knee के नीचे रखते हैं। cassette को patient के anterior distal femur के सहारे रखते है तथा support के  लिए non opaque pad को जांघ के  anterior aspect पर रखते हैं । 

fractured knee xray




Direction and centring of the x-ray beam

केंद्रीय horizontal x-ray beam के centre को patella  apex पर तथा x-ray tube को थोड़ा cranially angle देते हैं। x-ray beam को patella  तथा femoral condyle पर closely collimated किया जाता है। जिससे कि trunk and head की  scattered radiation कम हो जाए । 

fractured knee xray






Radiation protection

जितना radiation field कम होगा उतनी ही scattered radiation भी कम होगी । radiation protection के लिए lead rubber apron पहने । इसके अतिरिक्त lead rubber को protection के लिए gonads पर भी रखे ।

(B) knee skyline supero-infero projection

इस projection का यह advantage है कि radiation beam की दिशा gonads की तरफ नही होता है।

Position of patient and cassette

Patient के affected knee को  x-ray table के एक तरफ flex करके बैठाया जाता है । साधारणतः  skyline projection में knee को 45 डिग्री पर flex किया जाता है अधिक flexion पर retro patellar space भी कम हो जाता है। patient को अनुकुल स्थिति प्राप्त करने के लिए गद्दे या तकिये पर बैठाया जाता है । cassette को stool के ऊपर  horizontal रखा जाता हैं तथा cassette को inferior tibial tuberosity border के level पर रखा जाता है ।

fractured knee xray




Direction and centring of x-ray beam

Vertical beam को patella के proximal border के posterior aspect  की तरफ निर्देशित किया जाता हैं। central ray patella के long axis के समांतर होनी चाहिए। patella तथा femoral condyles पर beam को collimated किया जाता है।

fractured knee xray




Note -: कम flexion के कारण tibial tuberosity की shadow retro patellar joint पर बनती हैं। तथा अधिक flexion होने पर patella lateral femoral condyle के ऊपर आ जाती हैं।

Radiation protection

Gonads को radiation से  protection प्रदान करना चाहिए तथा primary beam से  protection के लिए patient को थोड़ा पीछे की तरफ झुकाते है।

(C) knee skyline infero-superior prone projection

 इस projection  का यह फायदा है कि इसमें primary beam gonads  की तरफ नही होता हैं। यह projection conventional infero-superior projection के तरह  ही है जैसाकी convention projection की  position सभी  रोगियों के उपयुक्त नही होती हैं इसलिए यह projection  किया जाता हैं।

Position of patient and cassette 

Patient को x-ray table पर  prone position में लेटाया जाता हैं। cassette को knee joint के नीचे रखकर knee को 90 डिग्री पर flex किया जाता हैं। patient के ankle के चारो ओर  पट्टी बांधकर vertical आधार के सहारे या  पट्टी को रोककर रखा जाता हैं। जिससे कि patient के असहायक  movement से बचा जा सके ।

fractured knee xray




Direction and centring of the x-ray beam

Vertical central ray को  patella के पीछे मध्य में तथा 15 degree tube angle knee तरफ  अंगूठे को बचाते हुए देते हैं।

fractured knee xray