fractured pelvis xray
हांलांकि ilium को basic projection में भी देखा जा सकता है लेकिन सम्पूर्ण bone को देखने के लिए oblique projection आवश्यक होता है | posterior oblique projection से iliac wing , fossa , ischium ischial spine , sciatic notches तथा acetabulum को देखा जा सकता है |
1. pelvic posterior oblique - basic projection
position of patient and cassette
पेशेंट को x-ray टेबल पर supine लेटाते है तथा basic antero-posterior pelvic projection की पोजीशन में रखते है | इस पोजीशन से पेशेंट को लगभग 40 डिग्री affected साइड की ओर rotate करते तथा unaffected side जो की उठी हुई है उसको non-opaque pad से support देते है | दोनों hip तथा knee को flex करके उठे हुए limb को pad से support देते है | अब iliac fossa cassette के समांतर हो हो जाता है |
एक 24×30cm की cassette को bucky tray के अंदर crossways रखते है साथ ही cassette के upper border को iliac crest से 5cm उपर रखते है |
direction and centring of the x-ray beam
centre को affected साइड के एंटीरियर सुपीरियर इलिअक स्पाइन तथा पेल्विस की midline के मध्य में देते है साथ ही vertical central ray को फिल्म के लम्बवत देते है |
2 . pelvis posterior oblique ( Alternate )
यह uncommon projection है जिसका उपयोग तब किया जाता है जब iliac bone के posterior aspect के बारे में अतिरिक्त information की आवश्यकता होती है |
position of patient and cassette
पेशेंट को supine x-ray table पर लेटाते है | इस पोजीशन से पेशेंट को लगभग 45 डिग्री unaffected साइड की ओर rotate करते है तथा affected साइड को उठाकर support प्रदान करते है | एक 24×30cm साइज़ की cassette को bucky tray में longitudinally iliac crest से 5cm उपर place करते है |
direction and centring of the x-ray beam
vertical central ray को affected साइड के anterior superior iliac spine पर निर्देशित करते है |
3. Pelvis lateral projection
यह projection erect , lateral decubitus या supine position में भी किया जा सकता है।
Position of patient and cassette ( erect position )
Patient की एक साइड को vertical Bucky के contact में करके खड़ा किया जाता हैं। जिसमें pelvic level को vertically adjust करते हैं । रोगी की स्थिति को स्थायी रखने के लिए पैरो को अलग करते है। median sagittal plane को cassette के लम्बवत रखते है। vertebral column को cassete के समांतर रखने के लिए सुनिश्चित करते है कि coronal plane image receptor के right angle ( 90 ° ) पर हो ।
Arms को fold करके chest के सामने across रखते है तथा bucky के पास वाली arm को bucky के top पर support के लिए रख सकते है।
Direction and centring of the x-ray beam
पर्याप्त size की एक cassette को vertical Bucky में horizontally रखते हैं। central ray को horizontally greater tronchanter के ऊपर से just नीचे निर्देशित करते हैं तथा symphysis pubis , ischium और iliac crests को शामिल करने के लिए collimate करते है।