Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

AP- pelvis and both hips xray

AP- pelvis and both hips xray

Pelvic bones तथा hip joint को देखने के लिए सामान्यतः antero-posterior projection को सर्वप्रथम प्रयोग  किया जाता हैं। दोनों hip तथा pelvis के लिए patient की position बिल्कुल समान होती हैं लेकिन beam का centre अलग होता हैं । hip joints तथा  upper femoral के लिए centre अधिक नीचे रखते है उदाहरणार्थ :-  trauma cases में ।  

AP Image दोनों hips की तुलना के लिए भी सक्षम होता है ।

Position of patient and cassette 

Patient को x-ray table पर supine सुलाते है साथ ही msp को tabletop के लंबवत रखते है। patient की midline का centred  primary beam तथा table Bucky mechanism के बीच मेल खाना चाहिए। pelvic rotation   से बचने के लिए anterior iliac spines  को tabletop से equidistant पर रखते है । pelvic  level को बनाने के लिए एक non-opaque pad को buttock ( कूल्हे ) के नीचे रखते है। patient का coronal plane tabletop के समांतर रहना चाहिए। femoral necks  को cassette के समांतर लाने के लिए पैरो को थोड़ा abduct करके internally rotate किया जाता है। patient की position को maintain करने के लिए sandbags तथा pads  को ankle region के नीचे रखते है।

fractured pelvis xray




Direction and centring of x-ray beam 

Vertical central beam को midline के बीच मे देते हैं। cassette के centre को symphysis pubis के upper border तथा anterior superior iliac spine के बीचोबीच रखते है। cassette का upper edge , iliac crest के  upper border से 5cm ऊपर होना चाहिए तथा सुनिश्चित करते है कि सम्पूर्ण bony pelvis image में शामिल हैं।

fractured pelvis xray




Essential image characteristics

इस projection में both hips , both trochanters तथा upper third femora image में दिखाई देने चाहिए । 

No rotation :- iliac bones की size एकसमान होनी चाहिए तथा obturator formina की भी size and shape समान होनी चाहिए।