Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

Chest AP x-ray in hindi

Chest AP x-ray 

इस projection का उपयोग PA projection के विकल्प के रूप में किया जाता हैं। यदि patient की shape( kyphosis ) या medical condition के कारण पेशेंट को खड़े रहने में तकलीफ हो रही हो तो पेशेंट को trolley पर erect बैठाते है।

Position of patient and cassette

एक 35×43cm या 35×35cm की पेशेंट की size के अनुसार cassette लेते है। पेशेंट की पीठ को cassette के सामने रखते हुए पेशेंट को बैठाया या खड़ा किया जाता हैं। cassette के ऊपरी किनारे को lung apices से थोड़ा ऊपर रखते हैं। MSP को cassette के middle से right angle पर रखते है। shoulder को आगे की तरफ घुमाकर थोड़ा नीचे दबाकर रखते हैं। इसके लिए patient के hand की dorsal surface को hip के पीछे तथा नीचे की तरफ दबाकर रखते हैं।  जिससे कि  scapula lungs पर superimposed ना हो ।

Chest AP x-ray in hindi




Direction and centring of the x-ray beam

Horizontal ray को कैसेट के right angle पर sternal notch की तरफ देते हैं। central ray को तब तक angle देते है जब तक कि यह cassette के middle के अनुरूप न हो जाए । exposure देते समय पेशेंट को सांस रोककर रखने को कहते हैं ।

Chest AP x-ray in hindi