Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

Chest lateral xray view in hindi

Chest lateral view

यह projection कुछ clinical परिस्थितियों के लिए घाव या कीसी foreign body की position तथा location का पता लगाने में किया जाता हैं। जो कि PA प्रोजेक्शन में दिखाई नही देता है । lateral projection आमतौर पर उपयोग में नही लेते हैं क्योंकि इससे radiation patient dose बढ़ता है। इसमे stationary या moving grid का प्रयोग किया जा सकता है।  short exposure time को maintain करने लिए FFD को कम करके 150cm कर सकते है।

Position of patient and cassette

Patient को घुमाकर जिस side की investigation की जानी है उसे cassette के contact में रखते हैं।  MSP को cassette के समांतर रखते हैं। भुजाओं को उठाकर head के ऊपर fold करके रखते हैं। mid-axillary line को cassette के middle के ऊपर रखते हैं। cassette को इस प्रकार adjust करते हैं जिससे की apices तथा lower lobes के लिए first lumbar vertebrae के level शामिल हो। 

Chest lateral xray view  in hindi




Direction and centring of the x-ray beam

Horizontal central ray को cassette के बीच तथा mid-axillary line के लम्बवत देते हैं।  exposure देते समय पेशेंट को सांस अंदर रोककर रखने का कहते हैं।

Chest lateral xray view  in hindi