Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

Skull occipito-frontal / PA view in hindi

Skull occipito-frontal / PA view

यह प्रोजेक्शन frontal bone की pathology तथा skull में किसी भी प्रकार के fracture को देखने के लिए किया जाता हैं। 

Position of patient and cassette

यह प्रोजेक्शन erect या prone पोजीशन में लिया जा सकता हैं। erect तथा prone में सिर्फ पोजीशन का अंतर होता हैं बाकी सब same होता है। सबसे पहले  पेशेंट को erect bucky की तरफ मुँह करके बैठाते है। अब patient के nose तथा forehead को cassette के contact में रखते हैं।

  median sagittal plane cassette की midline पर लम्बवत रखते हैं। एक 24×30cm size की cassette को length wise इस प्रकार व्यवस्थित करते हैं जिससे कि cassette का upper border skull के vertex से 2 इंच ऊपर रहे । 

Skull occipito-frontal / PA view in hindi




Direction and centring of the x-ray beam

Central ray को median sagittal plane के  साथ bucky के लम्बवत देते हैं। collimation field को इस प्रकार सेट करते है जिससे superiorly skull का vertex , inferiorly occipital bone का base तथा lateral skin margins शामिल रहे। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि tube का सेंटर bucky के बीच मे है।

Skull occipito-frontal / PA view in hindi




Essential image characteristics

सभी cranial bones skin margins के साथ इमेज में शामिल होनी चाहिए। skull में rotation नही होना चाहिए।