Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

Skull optic foramina view in hindi

Skull optic foramina view in hindi

बोनी ऑर्बिट के पीछे optic foramen में optic canal खुलती है। यह canal median sagittal plane से 35° लेटरल तथा OM line से 35° नीचे open होती हैं। इसलिए इसकी pathology के लिए x-ray beam को इसके बीच से गुजारते है। इसमे comparison के लिए दोनों orbit canal का लिया जाता है। 

Position of patient and cassette

Patient को x-ray table की तरफ मुँह करके खड़ा किया जाता हैं। अब जिस साइड का examination करना है उस साइड check , chin तथा nose को cassette के contact में रखते हैं। orbit के सेंटर ( जिस साइड की orbit का examination किया जाना है ) को cassette या bucky के सेन्टर पर रखते हैं । यह पोजीशन इस प्रकार होनी चाहिए जिससे कि msp टेबल से 35° angle  तथा orbito-meatal baseline horizontal से 35° का एंगल बनाये अर्थात।

Skull optic foramina view in hindi



 

Direction and centring of the x-ray beam

Collimated horizontal x-ray beam का सेंटर bucky के बीच होना चाहिए। यह बिंदु external auditory meatus से 7.5cm ऊपर तथा 7.5cm पीछे होता है।  एक छोटे lead के side marker को orbital margin के ऊपर place कर सकते हैं।

Skull optic foramina view in hindi