Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

Skull Submento vertical / base of skull / hanging head view in hindi

Skull Submento vertical / base of skull / hanging head view

यह projection skull के base , occipital bone , Atlas के anterior arches  तथा mastoid air cell आदि की pathology देखने के लिए किया जाता हैं। यह प्रोजेक्शन erect या supine पोजीशन में किया जा सकता हैं। यदि पेशेंट अस्थिर रहे तो supine technique उचित रहती हैं।

Position of patient and cassette 

पेशेंट को टेबल की सेन्टर लाइन पर supine position में लेटाते है। पेशेंट के पीठ तथा shoulder को उठाकर उनके नीचे pillow लगा देते है। अब पेशेंट की chin तथा neck को पीछे की दिशा में मरीज की सुविधा अनुसार तब तक झुकाते जाते है जब तक कि skull का vertex x-ray table की सेन्टर लाइन से touch ना हो जाए। अर्थात base line टेबल के समांतर आ जाये एवं median sagittal plane टेबल के लम्बवत आ जाये।

Skull Submento vertical / base of skull / hanging head view in hindi




Direction and centring of the x-ray beam

Central ray को orbito-meatal plane के right angle ( 90° डिग्री ) पर दोनों external auditory meatuses के बीच देते है।

Skull Submento vertical / base of skull / hanging head view in hindi




Essential image characteristics

एक सही प्रोजेक्शन में angle of mandible तथा temporal bone का petrous portions साफ दिखाई देते हैं। middle cranial fossa का foramina   midline के एक तरफ समरूपता से दिखाई देना चाहिए।