skull Stenver's or petrous anterior oblique x-ray view in hindi
Position of patient and cassette
यह projection prone पोजीशन में भी किया जा सकता है लेकिन पेशेंट के लिए erect पोजीशन अधिक comfortable रहती है। पेशेंट को vertical bucky की तरफ मुँह करके खड़ा किया जाता हैं। जिस साइड का examination किया जाना है उस साइड के supra-orbital margin के सेन्टर को bucky के बीच मे centred करते हैं। गर्दन को flex करके nose तथा forehead को cassette के contact में रखते है। तथा orbito-meatal line को टेबल लम्बवत रखते हैं।
जिस अवस्था मे median sagittal plane टेबल से लम्बवत हो उस पोजीशन से पेशेंट के head को examination side की तरफ से इस प्रकार rotate किया जाता है जिससे कि median sagittal plane टेबल से 45° के angle पर हो जाए। इससे temporal bone का petrous part कैसेट के समांतर हो जाए। अब थोड़ा गर्दन को इस प्रकार extended करते है जिससे कि orbito-meatal line क्षेतिज से 5 डिग्री angle पर हो जाए। एक 18×24cm साइज की cassette को bucky के अंदर transversely इस प्रकार place करते जिससे कि कैसेट का सेंटर central ray के अनुरुप हो।
Direction and centring of the x-ray beam
Collimated horizontal x-ray beam को 12° cranially angle देते है। तथा इसके सेन्टर को xray cassette से दूर स्थित external auditory meatus तथा occipital protuberance के बीच देते है। temporal के petrous भाग तथा mastoid को examination area में शामिल करते हुए beam को collimate करते है।
Note -: CT scan के आने के बाद यह projection बहुत कम किया जाता हैं।