Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

film badge / फिल्म बैज

film badge

 Film badge का उपयोग radiation की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है इसमे अलग अलग 6 window होती है । जो सभी प्रकार की radiation को ग्रहण करने की क्षमता रखती हैं। film badge film से भरी एक कैसेट के समान होती है जो कि dental film के समरूप होती है जो स्टेनलेस स्टील की बनी होती है । जिसके अंदर 4 × 3 cm आकार की photographic film होती है जो कि प्रकाश सहनशील पॉलीथिन में लिपटी रहती है।

film badge in hindi



Film badge में दोनों side 5 फ़िल्टर व एक open window होती है यह फ़िल्टर एक्सपोज़ रेडिएशन के प्रकार एवं उसकी ऊर्जा का निर्धारण करते हैं। film  badge को उपयोग के पश्चात निश्चित समय के बाद radiation measurement करने के लिए BARC ( bhabha atomic Research centre ) में भेज दिया जाता हैं। जंहा पर अलग अलग प्रकार की radiation की dose को measure कर लिया जाता हैं। 

फ़िल्म badge में 6 window होती हैं जिनमे से एक open window तथा शेष closed window होती हैं।

  • पहली open window x-ray को measure करती है।
  • दूसरी closed window प्लास्टिक की बनी होती है जो की ग्रे कलर की होती है । यह रेडियोग्राफर को लगने वाली बीटा किरणों का measure करती हैं।
  • तीसरी closed Window कैडमियम धातु की बनी होती है जो कि yellow कलर की होती है। यह रेडियोग्राफर को लगने वाले मन्द न्यूट्रॉन की गणना करती है ।
  • चौथी closed window green कलर की होती है । यह पतले cooper की बनी होती है एवं diagnostic x-ray की गणना करती हैं ।
  • पांचवी closed window मोटे कॉपर की बनी होती है। यह hard x-ray का measure करती है।
  • छठवीं तथा अंतिम closed window lead ( pb ) की बनी होती हैं। ये गामा किरणों की गणना करती है।

Note-:

1. Thin Cooper window ( 4th closed window ) की मोटाई 0.15 mm होती है। इसके अलावा शेष सभी window की मोटाई 1mm होती हैं।

2. Film badge की रीडिंग को permanent Evidence के रूप में सुरक्षित रख सकते हैं  परंतु वातावरणीय परिस्थितियों  जैसे तापमान , प्रकाश , दबाव आदि से इसकी रीडिंग प्रभावित हो सकती है।