Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

thermo luminance dosimeter / TLD बैज

 TLD badge 

इसका पूरा नाम thermo luminance dosimeter होता  है। यह thermo luminance के सिद्धांत पर कार्य करता है। अर्थार्त गर्म करने पर light emit करता है। thermo luminance light का उत्सर्जन है ऐसे पदार्थों को radiation exposure के बाद जब गर्म किया जाता है तो इनमें प्रतिदीप्ति ( fluorescence ) उत्पन्न  होती हैं। जिसकी तीव्रता के अनुसार radiation worker द्वारा radiation area में प्राप्त कि गई radiation की मात्रा की गणना की जा सकती हैं।

 यह विशेष रूप से thermoluminescence material , calcium sulphate तथा dy Teflon disk का बना होता हैं। इसमे यांत्रिक रूप से निकिल एल्युमिनियम प्लेट पर तीन hole क्रमशः एक दूसरे के ऊपर बने होते है। तथा साथ मे एक clipped होता है। TLD card holder में उच्च दोष रहित सुद्ध प्लास्टिक की TLD plate  ' v ' cut के अनुसार fit रहती है। cassette में TLD card को रखा जाता है जिसमे कि पहली disc D1 जो 1mm aluminium तथा 0.5 mm cu filter की बनी होती है। Cu filter TLD disc के निकटतम होता हैं तथा 2nd disk D2 1.5 mm प्लास्टिक के filter की बनी होती है। 3rd disc D3 open window रहती है। cassette के पिछले ऊपरी हिस्से पर स्टील की clips होती है जिसकी सहायता से रेडिएशन worker TLD badge को एप्रिन पर लगाता है। यह बहुत ही सटीक एवं विश्वसनीय परिणाम देते हैं। तथा जलवायु की दशा का भी इन पर प्रभाव नही पड़ता है। TLD badge film badge की तुलना में अधिक गुणवत्ता की फ़ास्ट रीडिंग देते है। प्रत्येक TLD badge में संस्थान का नम्बर तथा व्यक्तिगत नम्बर allotted होता है।

Note -: 

TLD badge is used in dose of 10 mili roentgen to 10000 mili roentgen.

TLD badge service is conducted on quarterly basis ( each 3 month ) and they sent to BARC for radiation dose evaluation . These work done by renetech laboratory PVT.

Type of TLD badge

ये निम्न प्रकार के होते है- 

1. Chest TLD badge

इस प्रकार के TLD badge worker की पूरी body की radiation dose को measure करते है। radiation area में काम करते समय worker को हमेशा इस प्रकार के  TLD badge को अपने chest area पर लगाना चाहिए जिससे कि कार्य के दौरान पूरे शरीर को मिल रही radiation की dose को measure किया जा सके । 

2. Wrist TLD badge

इस प्रकार के TLD badge radiographer के द्वारा कलाई पर बांधे जाते है तथा प्रकार के  TLD badge से केवल hand & firearm  पर लगने वाली radiation dose का निर्धारण किया जाता है। जब रेडियोग्राफर special  investigation जैसे MSU , RGU , barium enema , HSG आदि कार्य करता है तो wrist TLD badge  को कलाई पर लगाकर कार्य करना चाहिए , जिससे हाथों को लगने वाली अनावश्यक radiation dose का मापन किया जा सके।

3. Control TLD badge

यह TLD badge x-ray मशीन के control panel पर लगाया जाता हैं। तथा इससे control area पर लगने वाली radiation की dose का पता लगाया जाता है।

Advantage of TLD badge

TLD badge में जलवायु परिवर्तन की दशाओं जैसे प्रकाश , ताप , दाब , नमी आदि का प्रभाव नही पड़ता हैं जबकि film badge में इन दशाओं का प्रभाव पड़ता हैं।

TLD badge film badge की तुलना में अधिक गुणवत्ता की रीडिंग देते है । तथा इसमे रीडिंग प्रोसेस film badge की तुलना में अधिक फ़ास्ट होती हैं।

Service processor

निर्धारित अवधि तीन माह बाद TLD badge निम्न पते पर radiation measurement हेतु भिजवाया जाता हैं।

Sr. Scientific officer rentech laboratory PVT Ltd  C-106 synthaline industrial area gore ganv mumbai ( 400063 )