Mobile & portable for bed side radiography
यह एक ऐसी portable xray मशीन होती है । जिनकी सहायता से ऐसे मरीजों के x-ray किये जाते है जो x-ray विभाग में आने में सक्षम नही है। जैसे -: I.C.U , trauma & ventilator के मरीज क्योंकि यदि से मरीजों को विभाग में लाएंगे तो इनकी जान को खतरा रहेगा । अतः mobile & portable radiography मशीन से अति गंभीर मरीजो के x-ray उनकी संबंधित वार्ड में जाकर किये जाते है।
इस प्रकार की मशीनो पर कुछ सावधानियों के साथ कार्य करना चाहिए जो कि निम्नलिखित है -
1. ऐसे मरीजों के x-ray करते समय हमेशा lead apron पहनकर x-ray करना चाहिए क्योंकि संबंधित वार्ड में सुरक्षात्मक रूप से lead डिवाइडर नही होता हैं।
2. X-ray उदभाष से दूरी बनाकर कार्य करना चाहिए।
3. कम से कम समय में exposure पूरे कर लेना चाहिए।
4. किसी अलमारी , दीवार या किसी अन्य वस्तु को ढाल बनाकर x-ray करना चाहिए।
5. हमेशा मास्क पहनकर x-ray करना चाहिए क्योंकि वार्ड में infection का खतरा रहता है।
6. Mobile एवं portable मशीनो को एक विभाग से दूसरे विभाग में ढक कर ले जाना चाहिए । जिससे धूल आदि के कण और infection का खतरा नही रहे।
7. X-ray tube का मुँह आबादी वाले क्षेत्र में नही होना चाहिए। एवं अन्य मरीजों के atender को side में हटने के लिए बोल देते है।
8. इस प्रकार की मशीनों को एक assistant की सहायता से धीरे धीरे एक विभाग से दूसरे विभाग में ले जाना चाहिए जिससे इन portable x-ray मशीनों में जिससे किसी प्रकार की electrical wiring distrub ना हो। उपरोक्त सभी बातों का ध्यान रखते हुए mobile & portable x-ray मशीन के साथ कार्य करना चाहिए।
Disadvantage of portable machine
1. यह वजन में भारी होते है अतः इनको लाने ले जाने में थोड़ी असुविधा हो सकती हैं।
2. इनको विशिष्ट रखरखाव की जरूरत होती हैं।
3. X-ray उत्पादन अधिकतम 125 kv तक ही कर सकते है। अतः x-ray average , rang में ही प्राप्त होते है।
Note:-
Mobile and portable x-ray machine के transportation की समस्या से बचने के लिए एवं transportation के दौरान किसी प्रकार के infection से बचने के लिए एक separate bed side machine अलग से केवल ICU के लिए ही होनी चाहिए जो कि हमेशा ICU में ही रखी रहनी चाहिए। इसके अलावा एक अन्य mobile portable machine radiology Department में होनी चाहिए। जो कि दूसरे अन्य वार्ड में गंभीर मरीजों के bed side x-ray करने में उपयोग में आये।