Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

MUSCLE TISSUE

 MUSCLE TISSUE

Introduction

muscle tissue Contractile fibers से मिलकर बना होता है जिसमें फैलने और सिकुड़ने की क्षमता होती है। इसके अलावा इसमें Irretability , Conductivity तथा Flexibility का भी गुण होता है।

muscle tissue में पाए जाने वाले Muscle fibers लम्बे तथा बंडल के रूप में व्यवस्थित होते है।

muscle tissue में दो प्रकार की Contractile protein पाई जाती है जिसे Actin तथा Myocin कहते हैं।

TYPES OF MUSCLE TISSUE

muscle tissue three type के होते हैं -

1. Skeletal muscle tissue :-

  • ये muscles bones से जुड़ी होती है। इसलिए इसे skeletal muscle कहते है।
  • इन muscles को Striated muscle भी कहते हैं क्योकि इसमें light color की lines दिखाई देती है।
  • ये muscles Voluntary muscle भी कहलाती है। क्योंकि ये अपनी इच्छा से संकुचित तथा प्रसारित होती है। जिससे विभिन्न organs में movement होती है।
  • प्रत्येक muscle Cylindrical fibers से मिलकर बनी होती है जो connective tissue द्वारा जुड़े रहते है।
  • ये fiber एक दुसरे के parallel स्थित होते है।
  • muscle fiber एक membrane द्वारा ढके होते हैं जिसे Sarcolema कहते हैं।।

location :- ये muscles bones से connect होती हैं।

2. Smooth muscle tissue :-

  • इन muscles को Involuntary muscles भी कहते हैं क्योंकि ये बिना किसी इच्छा के कार्य करती हैं।
  • ये muscles Involuntary nervous system द्वारा control होती हैं।
  • ये muscles smooth muscle कहलाती हैं क्योंकि ये smooth होती हैं।
  • इन muscles में पाये जाने वाले fiber unStriated एवं लम्बे Spindle Shaped होते हैं। जिनके मध्य oval shaped nucleus होता है।
  • इन muscles को Visceral muscle भी कहा जाता है क्योंकि ये muscles Visceral से जुड़ी रहती हैं।

location :- ये muscles stomach, alimentary canal, gall bladder, bladder , ureters, uterus, oviducts आदि में स्थित होती है।

function :- Peristalic Movement द्वारा food का alimentary canal में नीचे खिसकना , urine का bladder से body के बाहर निकलना, ovum का oviducts से uterus की और खिसकना आदि महत्वपूर्ण कार्य smooth muscle द्वारा पूर्ण होते हैं।

3. Cardiac muscle tissue :-

  • ये muscles केवल heart की walls में ही पाई जाती है इसलिए cardiac muscle कहलाती हैं। ये muscles Involuntary तथा Striated प्रकार की होती हैं।
  • इन muscles में स्थित fiber Small , Branched तथा Cylindrical होते हैं। cardiac muscle का color red होता है और प्रत्येक muscle में एक nucleus होता है। तथा cardiac muscle में पाये जाने वाले सभी fiber Intercalated disks द्वारा आपस में जुड़े रहते है।
  • ये lifetime बिना विश्राम किए संकुचित एवं शिथिल होती रहती है।

location :- ये heart की Walls में स्थित होती हैं।

Functions of muscle tissue :-

  • Movement
  • Maintain posture of body
  • Production of heat
  • Protection
  • Stability of joints