Care of intensifying Screen
Intensifying screen का योगदन Radiology विभाग में बहुत important होता है। क्योंकि यह X-Ray photon को light photon में परिवर्तित करती है। तथा इन्हीं लाइट फोटोन से एक्सरे फिल्म पर लेटेन्ट इमेज का निर्माण होता है। अत: intensifying screen की care निम्न प्रकार करनी चाहिए।- Intensifying screen को Heat से दूर रखना चाहिए क्योंकि heat से screen की दक्षता (Eficiency) पर प्रभाव पड़ता है।
- डार्करूम में कार्य के दौरान itensifying screen पर Scratch आदि नहीं लगने चाहिए। अन्यथा इससे फिल्मों पर आर्ट इफेक्ट की सम्भावना बनती है। अतः डार्करूम में कार्य करने वाले रेडियोग्राफर को अपने नाखून छोटे रखने चाहिए । एवं कार्य के दौरान हाथों में ring नहीं पहननी चाहिए । जिससे की स्क्रीन पर खरोच आदि नहीं आती है।
- फिल्मों की लोडिंग के समय रेडियोग्राफर को गीले हाथो से स्क्रीन को स्पर्श नहीं करना चाहिए।
-स्क्रीन को प्रोसेसिंग रसायन जैसे Developer, fixer, water आदि से दूर रखना चाहिए। अन्यथा स्क्रीन पर धब्बे आदि लगने की सम्भावना बनती है।
- कैसिट्स मे Intesifying screen को लोड करते समय फ्रन्ट एवं बैक दोनों स्क्रीनों को एक साथ लोड करना चाहिए । जिससे एक्सपोजर में होने वाली गडबडियों के बचा जा सके ।।
-Screen को समय-समय पर cotton pad आदि से साफ करते रहना चाहिए। जिससे की Dust partical आदि sereen पर न चिपक सके।
- यदि कैसिट्स काफी समय से उपयोग में न आ रही हो तो स्क्रीन की front and back screen के बीच मे white paper रख देने चाहिए।
- जिस स्थान पर स्करीन रखी हुई हो उस स्थान के ऊपर फ़िल्म व hanger नहीं लटकाने चाहिए।
- स्कीन को कभी भी खूली अवस्था में नहीं छोडना चाहिए। अन्यधा यह डेमेज हो सकती है।
-स्क्रीन को हमेशा तभी उपयोग करना चाहिए जब यह या तो नई (New) या फिर साफ-सुधरी हो अन्यथा फिल्मों की इमेज मे Arteffect आ सकते है।