Loading and care of cassette
loading the cassette
सर्वप्रथम कैसेट को लोड करने के लिए डार्क रूम में लाते हैं तथा कैसेट को ड्राई बेंच पर रख देते हैं। ऐसा करते समय आपके हाथ बिल्कुल साफ होने चाहिए। डार्क रूम का दरवाजा बंद करते हैं तथा सेफ लाइट को ऑन करते हैं। तथा वाइट लाइट को ऑफ करते हैं। इसके बाद स्प्रिंग क्लिप को यूज करते हुए कैसेट को ओपन करते हैं तथा स्लाइड करते हुए फिल्म को कैसेट के अंदर लोड कर देते हैं। सुनिश्चित करते हैं की फिल्म लोडेड करते समय overlap ना हो। इसके बाद कैसेट तथा फिल्म बॉक्स को बंद कर देते हैं। कभी भी कैसेट को लॉक नहीं करना चाहिए जब तक कि उसमें फिल्म लोड ना हो। अब लोडेड कैसेट को hatch में रख देते हैं। कैसेट hatch दो भागों में बटा हुआ होता है। एक भाग में एक्सपोज़ हुए फ़िल्म बॉक्स को रखते हैं तथा दूसरे भाग में बिना एक्सपोज़ हुए फ़िल्म बॉक्स को रखते हैं।
Care of cassette
-कैसेट को लोड करते समय इसकी सतह पर स्क्रैच न लगने दे।
- कैसेट की सतह को गिला न होने दे।
- कैसेट को साफ करने की डेट को डॉक्यूमेंट करे।
-इसे सावधानीपूर्वक हैंडल करें।
- कैसेट को स्टोरेज के लिए vertical या standing पोजीशन में रखें।
-कैसेट को गर्म जगह पर या हिट्स उसके पास स्टोर न करें।
- कभी भी कैसेट को खुला न छोड़ें।
-ध्यान रखें कि कैसेट को पुनः लोड करते समय इंटेंसिफाइंग स्क्रीन सुखी हो या गीली ना हो।
- कैसेट को रिप्लेस करते समय इसे bottom edge से पकड़े।
-इससे लाइट टाइटनेस के लिए नियमित रूप से चेक करें।
- कैसेट के अंदर स्क्रीन तथा फिल्म के संपर्क या कांटेक्ट को भी चेक करना चाहिए।