Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

Mountaning of Intensifying screen in the cassette

Mountaning of Intensifying screen in the cassites

 Cassites के अंदर intensifying, screen को mountaining करना बहुत important process होता है यदि mountaning गलत तरीके से कर दी जाए तो film की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ सकता है।  कैसिट्स में स्क्रीन की mountainig इस प्रकार करते है कि सबसे पहले cassites के front portation में front intensifying screen को mount करते है। स्क्रीन के अच्छी तरह से चिपकने के पश्चात cassette के back portion में back screen को चिपकाते ह। Mountaining करते समय extermal adesive material का उपयोग नहीं करते है। क्यांकि नई (New) screen की पिछली सतह पर adesive की strip inbuilt लगी हुई आती है। जिसे हटाकर स्क्रीन को कैसिट्स में चिपकाते है। 
Screen की mountainig करने के बाद इसके किनारों को cotton pad से समान रूप दबाते जिससे यह अच्छी तरह से कैसिट्स से चिपक जाती है। intensifying screen की mountainig करने के बाद cassette को बंद करके कुछ समय के लिए रख देते है। लगभग 10-12 घण्टे तक कैसेट का उपयोग नहीं करते है जिससे कि स्क्रीन की proper fixing हो सके ।Screen की mountainig  करते समय Radiographer के हाध गीले नही होने चाहिए जिससे कि स्क्रीन पर दाग धब्बे आदि न लगें। उपरोकत सभी बातों का ध्यान रखते हुए itensifying स्क्रीन की  mountaining करते है।