Translate

BUY NOTES

BUY NOTES
darkroom लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
darkroom लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

darkroom notes

Resolution and detail

Resolution:-

 Film के matrix में प्रयुक्त pixel के परस्पर अनुपात के कारण films की ability में प्रभाव पड़ता है। इन pixels के कारण films पर blacking एवं whitening पर्याप्त अनुपात में प्रात्त होती है। पिक्सल के पर्याप्त अनुपात में फिल्मों की दक्षता के अनुरूप प्रास् इमेज की गुणवत्ता resolution  कहते है। Resolution की Ability-pixel के आकार पर निर्भर करती है। Pixel  size जितना छोटा होगा, film की quality में resolution उतना ही अधिक होगा। अर्थात् उतनी ही अच्छी इमेज प्राप्त होती है। अलग-अलग प्रकार की फिल्मों का Resolution भी अलग-अलग होता है।

  Detail-:

 एक्सरे फिल्म पर शरीर की आंतरिक संरचनाओं की अधिक से अधिक information प्राप्त होना detail कहलाता है | यह Contrast एवं Resolution के अनुपात पर निर्भर करता है ।तथा साथ-ही-साथ मरीज के स्केन किये जाने चाले Organ की thickness पर भी निर्भर करता है ।

Contrast

Contrast 

X-ray films पर ऑप्टिमम डेंसिटी में प्राप्त ब्लैकनेस एवं whitness का अनुपात कंट्रास्ट कहलाता है । एक अच्छी इमेज कंट्रास्ट पर निर्भर करती है । इससे किसी बीमारी के डायग्नोसिस में आसानी होती हैं ।
यह दो प्रकार का होता है -

1 subject contrast

इस प्रकार का contrast एनाटॉमिकल स्ट्रक्चर की मोटाई पर निर्भर करता है ।तथा साथ ही साथ एनाटॉमिकल स्ट्रक्चर की डेंसिटी पर भी निर्भर करता है। यदि एनाटॉमिकल स्ट्रक्चर की डेंसिटी एवं एटॉमिक नंबर increase होगा तो रेडियोग्राफी कॉन्ट्रैक्ट भी increase होगा ।इस प्रकार का कॉन्ट्रास्ट सब्जेक्ट contrast कहलाता है।इसे रेडिएशन contrast भी कहते हैं ।  अर्थार्त एकसमान xray बीम द्वारा एकसमान मोटाई तथा अलग अलग घनत्व के ऑब्जेक्ट के कारण xray फ़िल्म की इमेज की डेंसिटी के अंतर को सब्जेक्ट कंट्रास्ट कहते हैं । 

2. Film contrast 

यह फिल्म की क्षमता पर निर्भर करता है तथा फिल्मों में प्रयुक्त होने वाले इमल्शन के प्रकार पर निर्भर करता है । high ability फिल्म में contrast  भी उच्च स्तर का होता है ।  फिल्म की एबिलिटी का पता characteristics curve  के द्वारा लगाया जाता है । फिल्मों की डेंसिटी तथा एक्स्पोजर का अनुपात  characteristics curve  कहलाता है।


Contrast निम्न बातों पर निर्भर करता है -

1. Amount of radiation
2. Age of solution 
3. Temperature 
4. Thickness of the patients
5. Sufficient x-ray machine
6. Using of different type of film
7. Using of different type of screen.

Film fog

Film fog

यदि एनेक्स अपोजिट एक्स-रे फिल्म में अवांछित प्रकार की डेंसिटी पाई जाती है तो इससे फिल्म को कहते हैं यदि भोग लेवल अधिक हो तो रेडियोग्राफिक इमेज का कॉन्ट्रैक्ट कम हो जाता है व  poor detail होती है। 

कारण(causes)

 फ़िल्म फोग  प्लास्टिक बेस  के रंग व घनत्व के कारण व unexposed silver halide क्रिस्टल के डेवेलपमेंट के कारण होता है। ऐसा unexposed फ़िल्म की ठीक प्रकार से स्टोरेज न होने से होता है।
करणो के आधार पर फ़िल्म फोग के निम्न प्रकार है

1. Photographic fog

यदि फ़िल्म बहुत पुरानी व एक्सपायरी date निकल चुकी हो तो फ़िल्म पर फोटोग्राफीक फोग उतपन्न होता है ।

2. Light fog

 dark room मैं अनसूटेबल सेफ लाइट के प्रयोग से उत्पन्न व फिल्म के सेफ लाइट में दीर्घ अवधि तक एक्सपोजर के कारण लाइट फोग उत्पन्न होता है ।

3. Radiation fog 

यदि स्टोर की गई फिल्म रेडियो सक्रिय पदार्थों के संपर्क में आती है तो रेडिएशन फोग  उत्पन्न होता है । डार्क रूम में रेडिएशन प्रोटक्शन की कमी के कारण । 

4. Oxidation fog

  फिल्म इमल्शन के हवा के साथ क्रिया करने पर oxidation fog का निर्माण होता है ।  प्रोसेसिंग सोल्यूशन को दीर्घ अवधि तक खुले में रखा हो तो यह क्रिया होती है । 

5. Chemical fog 

फिल्म को तय समय से अधिक टाइम तक डेवलपर सोल्यूशन में रखा जाता है या अधिक तापमान वाले डेवलपर सोल्यूशन में रखा जाता है तो  केमिकल फोग उत्पन होता है ।

6. Color fog

डेवलपमेंट के बाद फिल्म की सही तरीके से वाशिंग नहीं करने से डिवेलपर व फिक्सर सॉल्यूशन में रिएक्शन होने तथा  पुराने फिक्सर सोल्यूशन का प्रयोग करने से color fog उतपन्न होता है ।

Characteristics of x-ray film

Characteristics of x-ray film

1. Density-: 

Density  का तात्पर्य फिल्म के ऊपर डार्कनेस से हैं जितनी फिल्म के ऊपर डार्कनेस होगी उतनी ही फिल्म की डेंसिटी अधिक होगी । डेंसिटी एक्स्पोज़र पर डिपेंड करती है जितनी अमाउंट में रेडिएशन फिल्म के द्वारा रिसीव की जाएगी फ़िल्म पर डेंसिटी उतनी ही अधिक होगी । फिल्म की  blackness को measure करने को ऑप्टिकल डेंसिटी कहते हैं ।
जो निम्न चित्र के द्वारा परिभाषित की जाती है ।

Characteristics of x-ray film






रेडियोलोजी के अंदर सामान्यतः 0.25-2.0 optical density use में लेते हैं । 
फ़िल्म की डेंसिटी निम्न पर निर्भर करती है।
A. Quantity of x-ray beam-: 
बीम की Quantity का मतलब xray फोटोन की संख्या से है। x ray tube के अंदर current/धारा का मान बढ़ाने पर इलेक्ट्रॉनों का प्रोडक्शन भी ज्यादा होगा जिससे कि xray फोटोन की संख्या में भी वृद्वि होगी। और फ़िल्म की डेंसिटी भी increase होगी । जिससे पेशेंट dose भी ज्यादा लगेगा । अतः बीम की Quantity बढ़ने पर डेंसिटी भी बढ़ेगी । 
B. Quality of x-ray beam
X-ray beam की Quality भेदन क्षमता ( penetrating power ) को व्यक्त करती है। यदि Kv increase करने पर tissue से ज्यादा मात्रा में xrays penetrate होगी।और फ़िल्म तक पहुंचेंगे जिससे फ़िल्म ज्यादा डार्क होगी । और फ़िल्म की डेंसिटी भी बढ़ेगी । अतः xray बीम की Quality बढ़ाने पर डेंसिटी भी बढ़ेगी ।

2. Object density

यदि object की डेंसिटी ज्यादा होगी तो फ़िल्म की डेंसिटी कम होगी । क्योंकि पेशेंट की डेंसिटी या मोटाई ज्यादा होगी तो xray का absorption अधिक होगा जिससे कम xrays फ़िल्म तक पहुंचेगी । जिससे फ़िल्म पर ब्लैकनेस भी कम उतपन्न होगी । 

3. Film fog

Film fog के कारण डेंसिटी कम होती है । जो improper safe लाइट के कारण प्रोड्यूस हो सकता है । 

4. Exposure 

Exposure के साथ साथ डेंसिटी भी बढ़ती है ।