Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

x-ray darkroom/डार्करूम

x-ray darkroom/डार्करूम 

  introduction

xray फिल्म प्रकाश तथा विकिरण के प्रति अतिस्वेदनशील होती है। अतः इन xray फिल्मो की प्रोसेसिंग अंधकार युक्त कमरे [डार्करूम ] में  की जाती है। खराब xray का कारण डार्करूम में अपनायी गयी गलत तकनीक होती ह न की खराब exposure or radiograph तकनीक।

darkroom x-ray





position of darkroom

एक्सपोज़ तथा unexpose xray फिल्मो को रेडियोग्राफि रूम तथा डार्करूम के मध्य लाने ले जाने के समय को कम करनेहेतु  डार्करूम को रेडियोलोजी विभाग के बीच  में स्थित होना चाहिए।डार्करूम ऐसी जगह स्थित होना चाहिए जिससे की डार्करूम का तापमान  सामान्य रहे अर्थार्त  दिन तथा रात में तापमान एकसमान होना चाहिए।

size and developement

darkroom काफी large साइज तथा जमीन 100 वर्ग फ़ीट तथा ऊंचाई 11 होनी चाहिए। जिससे सभी उपकरन बिना भीड़ भाड़ के रखे जा सके। इन उपकरणों में लोडिंग बैच तथा प्रोसेसिंग टैंक मुख्य है। जिसे डार्करूम की वेट तथा ड्राई साइड कहते है। तथा इनके बिच उचित दुरी होना बहुत आवश्यक है। अतः लोडिंग बैच तथा प्रोसेसिंग टैंक को डार्करूम के विपरीत कोनो पर होने चाहिए

darkroom layout

सुरक्षात्मक रूप से गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादित करने के लिए डार्क रूम के निर्माण के लिए निम्नलिखित आवश्यकताएं  होती है।

1.radiation protection(विकिरण से बचाव) 

विकिरण से बचाव के लिए डार्क रूम की दीवारें 9 इंच मोटी कंक्रीट से बनी होनी चाहिए अथवा डार्क रूम की दीवारों पर लेड की परत लगी होनी चाहिए जिसकी मोटाई 1.5 mm  होनी चाहिए। रेडियोग्राफी रूम के नजदीक होने के कारण डार्क रूम का विकिरण से सुरक्षित रहना  अति आवश्यक है

2. floor(फर्श )

डार्क रूम का floor आसानी से साफ होने वाला होना चाहिए जिससे कि डेवलपर फिक्सर के धब्बे फर्श पर  न  जमे  अर्थात रसायनों के प्रभाव से सुरक्षित होना चाहिए।  इसके अलावा   फर्श/floor फिसलने वाला नहीं होना चाहिए  इस  लिहाज से डार्करूम में फर्श के लिए  सिरेमिक टाइल्स का उपयोग करना चाहिए

3 .wall( डार्क रूम की दिवार)

डार्क रूम की दीवारों का रंग  काला होना आवश्यक नहीं है परंतु रंग का चुनाव यह देखते हुए करते हैं कि जो सेफ लाइट  का अधिकतम परावर्तन  कर सके।  साथ ही साथ डार्क रूम की दीवारों पर रसायन रोधी परत  होनी चाहिए जिससे की केमिकल का दिवार पर कोई प्रभाव न पड़े। । जैसे -वार्निश

  4.vantilation of darkroom ( हवा की व्यवस्था )

डार्क रूम में सामान्यतः खिड़कियां नहीं लगाते हैं क्योंकि इससे  प्रकाश डार्क रूम के अंदर  आ जाता है अतः वेंटिलेशन के लिए ac  का प्रयोग कर सकते हैं तथा पंखे भी लगा सकते हैं

5 . electrical wire( बिजली के तारों की व्यवस्था)

 डार्क रूम में डेवलपर फ़िक्सर तथा   पानी आदि होने के कारण डार्क रूम का फर्श  कभी-कभी गीला रहता है।  कार्य के दौरान रेडियोग्राफर के हाथ भी गीले  रहते हैं जिससे की करंट लगने की सम्भावना रहती है इसलिए   बिजली के तारों को सुरक्षित ढंग से अंडर ग्राउंड कर देना चाहिए जिससे कि रेडियोग्राफर को करंट लगने की संभावना कम से कम हो

6  . door (डार्क रूम का दरवाजा)

डार्क रूम का दरवाजा इस प्रकार होना चाहिए जिससे कि डार्क रूम में प्रकाश का प्रवेश ना कर सके  एवं दरवाजे की व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि यह केवल अंदर से ही बंद किया जा सके अन्यथा स्टाफ के द्वारा डार्क रूम का दरवाजा बाहर से बार बार खोलने पर डार्क रूम में प्रकाश व रेडिएशन पहुंचने की संभावना रहती है आजकल डार्क रूम में इंटरेस्ट रिवॉल्विंग  दरवाजे अधिकतम प्रयुक्त किए जाते हैं यह बहुत कम स्थान घेरते  हैं और रेडिएशन एवं प्रकाश के दृष्टिकोण से अधिक सुरक्षित होते हैं

7 . pass box

डार्करूम में  पास बॉक्स ऐसा  स्थान होता है जिसकी सहायता से रेडियोग्राफिक रूम से एक्स्पोज़ कैसेट को डार्क रूम में भेजा जाता है तथा डार्क रूम से  unexpose  फिल्मों को रेडियोग्राफिक रूम में पहुंचाया जाता है passbox  लोडिंग बैच  के पास रहना चाहिए जिससे कि काम करने वाले रेडियोग्राफर को अधिक  असुविधा ना हो।
  पास बॉक्स में लेड  धातु से बने दो दरवाजे होते हैं जिसमें की एक भाग  में एक्सपोज फिल्मे तथा  दूसरे भाग  में  बिना एक्सपोज हुई फिल्में होती है।  पास बॉक्स की दीवारे लेड धातु से बनी होने के कारण इसके दरवाजे प्रकाश तथा विकिरण रोधी होते हैं तथा यह दरवाजे इस प्रकार व्यवस्थित होते हैं दोनों को एक ही समय पर एक साथ नहीं खोला जा सकता है।  इनमें इंटरलॉक सिस्टम होता है।  एक बार में दोनों दरवाजे खोल दिए जाए तो फिल्मों पर प्रकाश एवं रेडिएशन लगने की संभावना रहती है। 

डार्करूक रेडियोलोजी विभाग में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। रेडियोलोजी विभाग में xray फिल्मो की एक्सपोज़र के पश्चात् मेनुअल प्रोसेसिंग एक अंधकार युक्त कमरे में की जाती है जिसे डार्करूम कहते है। डार्करूम में पूर्ण रूप से अंधकार न होकर कार्य करने हेतु safe लाइट होती है। xray एक्सपोज़र के पश्चात् एक्सपोज़ फिल्मो की लटेंट इमेज को विज़िबल इमेज में परिवर्तित करने हेतु डार्करूम की आवश्यकता होती है।