Discovery of X-ray
Xray की खोज 8 novmber 1895 में Wilhelm Conrad Roentgen द्वारा की गई। यह एक जर्मन physician थे जिनके नाम के सम्मान के लिये world में 8 November को world राड़ियोग्राफि डे मनाया जाता हैं। भौतिक विभाग मैं सर्वप्रथम नोबेल पुरस्कार इन्ही को दिया गया । wc Roentgen के अनुसार जब तीव्र वेग से गतिशील इलेक्ट्रॉन अधिक परमाणु भार वाले धातु से टकराते है तो अदृश्य किरणे उत्पन्न होती है । जो प्रकाश किरणों के समान फोटोग्राफिक प्लेट पर छप जाती है। जिन्हें xray कहा जाता है ।Types of x ray
Xray दो प्रकार की होती है
1. Hard X-ray
इसका उपयोग ठोस पदार्थों की सरंचना find out करने के लिए किया जाता है । अर्थात hard X-ray का उपयोग राड़ियोग्राफी या crystiolography में किया जाता है। हार्ड xray की तरंगदैर्ध्य 0.1-10nm होती है तथा इनकी ऊर्जा 12-120Kev होती है2. Soft X-ray
Soft X-ray का उपयोग सॉफ्ट tissue की सकैनिंग में किया जाता है । उदाहरण -: mammographyइनकी ऊर्जा 0.12-12Kev होती है । तथा तरंगदैर्ध्य 0.1-10nm होती है ।