Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

HT cable in hindi

HT cable

एक्स रे ट्यूब तथा हाईटेंशन जरनेटर(high tension generator ) अलग-अलग असेंबली होती है । जो कि shock proof HT केबल से जुड़ी होती है । HT केबल में 3 चालक तार होते हैं जिनमें एक एनोड के लिए तथा दो कैथोड के लिए होते हैं । 
HT cable in hindi



यह तीनों  चालक तार एक दूसरे के समांतर होते हैं। यह चालक तार कॉपर के बने होते हैं तथा इंडिविजुअली इंसुलेटेड होते हैं। इनके बाहर solid rubber insulation की लेयर होती है । यह लेयर फ्लैक्सिबल होती है । इस रब्बर लेयर की थिकनेस इसमें से प्रवाहित होने वाली वोल्टेज के साथ बढ़ती जाती है । इस रब्बर लेयर के बाहर एक फ्लैक्सिबल metal sheat होती है। जिसे woven mesh sheat कहते हैं। यह metal sheat earth  से कनेक्टेड होती है । इस मेटल sheat  के बाहर कोटन या प्लास्टिक से बना एक कवर होता है । जो HT केबल को मैकेनिकल प्रोटेक्शन तथा रूप देता है । metal sheat का एक किनारा x-ray ट्यूब के हेड से तथा दूसरा किनारा हाईटेंशन जनरेटर या ट्रांसफार्मर टैंक से जुड़ा होता है। HT केबल के कनेक्शन प्लग एंड शोकेट टाइप के होते है। HT केबल में इलेक्ट्रिकली या मेकैनिकली फेल होने पर गंध आती है।