Record keeping and filling
प्रत्येक रेडियोलोजी डिपार्टमेंट निम्न रेकॉर्ड रखता है ।1. Record register
रिकॉर्ड रजिस्टर में कैसेट का नाम और पर्सनल डिटेल लिखी जाती है। type of x-ray एग्जामिनेशन और अवेलेबल डायग्नोसिस को भी रिकॉर्ड रजिस्टर में लिखा जाता है । जो पेशेंट रजिस्टर के अनुसार होता है। प्रत्येक पेशेंट की एक्स-रे फिल्म को x-ray फिल्म फाइल में रखा जाता है । यह फिल्म 5 साल तक रिकॉर्ड में रखी जाती है। प्रत्येक महीने में काम मे ली गई फिल्म की संख्या साइज के अनुसार और यूज्ड केमिकल प्रत्येक महीने और दवाओं का उपयोग (सप्लाई रिकॉर्ड के अनुसार) डिटेल में रिकॉर्ड रखा जाता है।The patient register
पेशेंट का रिकॉर्ड एक रजिस्टर में लिखा जाता है जिसे पेशेंट रजिस्टर्ड कहते हैं।इसमें एंट्रीज कॉलम बने होते हैं इन कॉलम के अनुसार एंट्री की जाती है । पेशेंट रजिस्टर प्रत्येक दिन एक्स-रे ऑपरेटर के द्वारा कंप्लीटेड रखा जाता है । रिकॉर्ड बहुत महत्वपूर्ण है । यह रिकॉर्ड बहुत हेल्पफुल होता है प्रत्येक डॉक्टर , एग्जामिनेशन और गुड केयर ऑफ द पेशेंट के लिए ।
the column heading should include
1.वर्तमान परीक्षा की तारीख।
2. मरीज के परिवार का नाम , तथा मरीज का पहला नाम।
3. मरीजों के अस्पताल का नंबर।
4. रोगी की जन्मतिथि और सेक्स ।
5. एक्स-रे examination का प्रकार ।
6. X-ray का अनुरोध करने वाले डॉक्टर का नाम ।
7. प्रत्येक आकार में उपयोग की गई फिल्म की संख्या।
8. The diagnosis made from the films.
it is a good idea to categorize the envelopes by year. this can be done by sticking a small coloured tab on the other bottom cornes of each envelope using a differrent colour for each year. when the patient returns for more ray the tab is changed to indicate the current year . only one colour code should show on any envelope for example.