Resolution:-
Film के matrix में प्रयुक्त pixel के परस्पर अनुपात के कारण films की ability में प्रभाव पड़ता है। इन pixels के कारण films पर blacking एवं whitening पर्याप्त अनुपात में प्रात्त होती है। पिक्सल के पर्याप्त अनुपात में फिल्मों की दक्षता के अनुरूप प्रास् इमेज की गुणवत्ता resolution कहते है। Resolution की Ability-pixel के आकार पर निर्भर करती है। Pixel size जितना छोटा होगा, film की quality में resolution उतना ही अधिक होगा। अर्थात् उतनी ही अच्छी इमेज प्राप्त होती है। अलग-अलग प्रकार की फिल्मों का Resolution भी अलग-अलग होता है।
Detail-:
एक्सरे फिल्म पर शरीर की आंतरिक संरचनाओं की अधिक से अधिक information प्राप्त होना detail कहलाता है | यह Contrast एवं Resolution के अनुपात पर निर्भर करता है ।तथा साथ-ही-साथ मरीज के स्केन किये जाने चाले Organ की thickness पर भी निर्भर करता है ।