Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

Sacro iliac joint AP oblique x-ray

Sacro iliac antero posterior oblique projection 

यह दोनों side की तुलना करने के लिए किया जाता हैं।

Position of patient and cassette 

Patient को table पर supine  लेटाते है। इस position से patient को 15 - 25 डिग्री उस तरफ rotate किया जाता हैं जिस तरफ का examine नही किया जाना है। उठे हुए तरफ की anterior superior iliac spine posterior superior iliac spine से lateral रहनी चाहिए। उठी हुई तरफ को support के लिए non-opaque pads को truck तथा उठे हुए thigh के नीचे रखते है। pad को comfort के लिए knee के बीच में रखते हैं। 





Direction and centring of the x-ray beam

उठी हुए तरफ के anterior superior iliac spine से 2cm medial में centre देते हैं। तथा central ray को cassette के लम्बवत देते है।





Note -: यदि इस joint के inferior part को clear देखना आवश्यक है तो central ray को 15 डिग्री cranially angle देते हैं। तथा centre को उठी हुए तरफ के superior iliac spine के 2cm medial और 5cm inferior पर देते है।