Skull lateral erect view in hindi
यह projection sella turcica ( pituitary fossa ) को देखने के लिए किया जाता हैं। इस प्रोजेक्शन को supine position में भी किया जा सकता हैं। इसमे सिर्फ पोजीशन का अंतर होता है बाकी criteria दोनों में same होता है।
Position of patient and cassette
Patient को erect bucky की तरफ मुँह करके बैठाते है। head को इस प्रकार rotate करते हैं जिससे कि median sagittal plane Bucky के समांतर तथा inter-orbital line Bucky के लम्बवत हो जाए। सही पोजीशन प्राप्त करने के लिए हल्का सा shoulder को rotate करते हैं। stability के लिए पेशेंट को bucky पकड़ने को कहते है। cassette को इस प्रकार सेट करते हैं जिससे कि cassette का upper border skull के vertex से 5cm ऊपर रहे।
Direction and centring of the x-ray beam
Collimated horizontal central ray को glabella तथा external occipital protuberance के बीच में MSP के लम्बवत तथा inter-orbital line समान्तर देते हैं।
Essential image characteristics
सभी cranial bone तथा 1st cervical vertebrae इमेज में शामिल होनी चाहिए। पेशेंट के maintain के लिए यह easy position नही है। इसलिए exposure से पहले सभी planes को check करना चाहिए क्योंकि इसमें पेशेंट के move होने की सम्भावना रहती है।