Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

Capacitor / संधारित्र

Capacitor 

यदि दो अर्धचालक प्लेटो को कुछ  दूरी पर रखा जाए तो बनने वाली युक्ति capacitor कहलाती है।

capacitor in hindi




यदि capacitor( संधारित्र ) की प्लेटों मध्य आरोपित वोल्टता V हो तो संधारित्र की प्लेट के मध्य storage charge q आरोपित वोल्टता के समानुपाती होता है।

अथार्त   q ∝ V

     q = CV

यंहा C संधारित्र की धारिता कहलाती है।

अतः धारिता  C = q/V

धारिता -: किसी चालक अथवा संधारित्र में आवेश संचित करने की capacity ( क्षमता ) धारिता कहलाती है।

धारिता की निर्भरता-:

1. इस संधारित्र की धारिता प्लेटो के क्षेत्रफल के समानुपाती होती हैं।

2. धारिता दोनों प्लेटो की मध्य की दूरी के व्युत्क्रमानुपाती होती है।

संधारित्र का संयोजन -:

1. capacitance in series ( श्रेणीक्रम संयोजन ) -: 

यदि  c1 , c2 , c3 , c4 .............. cn   धारिता के n  स्न्धारित्रो को  श्रेणीक्रम में जोड़ा जाये तो 
तुल्य धारिता 1/C =  1/c1 + 1/c2 + --------- +1/cn
capacitance in series in hindi




यदि श्रेणीक्रम में संयोजित सभी संधारित्र की धारिता समान हो अर्थार्त 
1/c1 = 1/c2 = --------- =1/cn
तुल्य धारिता 1/C =  1/c1 + 1/c2 + --------- +1/cn
 c = c1/n

2. capacitor in parallel ( समांतरक्रम  संयोजन )

यदि  c1 , c2 , c3 , c4 .............. cn   धारिता के n  स्न्धारित्रो को  समांतर क्रम  में जोड़ा जाये तो तुल्य धारिता -
C = c1 + c+ c+ c4 .............. + c

capacitor in parallel in hindi



यदि  c1 = c2 = --------- = cn  हो तो 

Cp = c + c + --------- + cn
Cp = nc

संधारित्र के उपयोग -: 

विधुत परिपथ में 
विधुतीय उपकरणों में 
आवेशित उर्जा के संचायक में