Translate

BUY NOTES

BUY NOTES

current / AC & DC / प्रत्यावर्ती और दिस्ट धारा

Electric current ( विधुत धारा )

एकांक समय मे किसी बिंदु से गुजरने वाले आवेशों की संख्या धारा कहलाती हैं।

यदि किसी बिंदु से ' t ' sec में गुजरने वाले आवेशों की संख्या q हो तो उस बिंदु प्रवाहित धारा

I =q/t

Unit :-   I = एम्पियर

Unit Amp. Current

यदि किसी बिंदु से 1 sec में प्रवाहित आवेश 1c हो तो उस बिंदु से गुजरने वाली धारा 1 एम्पियर होगी।

  Current के दो प्रकार है - 

1. Direct current ( दिस्ट धारा )

DC धारा की खोज सर्वप्रथम alessendro volta द्वारा की गई। जब आवेशों का प्रवाह एक ही दिशा में हो  तो इससे उत्पन्न होने वाली धारा DC या direct current कहलाता है। 

Direct current in hindi




direct current  के उपयोग  -: 

Hand watch , remote , mobile battery तथा मोबाइल चार्जर पिन से निकलने वाली धारा direct current होती है।

दूरसंचार विभाग को चलाने के लिए 48 से 72 volt direct current का प्रयोग होता हैं।

2. Alternating current ( प्रत्यावर्ती धारा )

वह धारा जो विधुतीय परिपथ में समय के साथ अपनी दिशा बदलती हैं। AC current कहलाती है।

प्रत्यावर्ती धारा की खोज Nikola Tesla द्वारा की गई । प्रत्यावर्ती धारा का परिमाण समय के साथ बदलता रहता है तथा यह शून्य पर पहुंचकर -ve  भी होता हैं।

Alternating current in hindi



प्रत्यावर्ती धारा प्रत्यावर्ती जनित्र द्वारा प्राप्त की जाती है।

भारत के बहुमूल्य प्रत्यावर्ती धारा  की आवृति 50Hz होती है अर्थात 1 second में 50 बार अपनी दिशा परिवर्तित करती है।

उपयोग -: 

घरेलू उपकरण को चलाने में ।  

Audio frequency amplifier etc.