tissue
INTRODUCTION
“समान structure , समान function तथा समान origin वाले cells के group को tissue कहते हैं।"
हमारे body में बहुत सारी cells होती है जो special प्रकार का कार्य करती हैं। साथ ही special प्रकार के tissue का निर्माण भी करती है। प्रत्येक tissue की एक निश्चित structure तथा special function होते है।
tissues में स्थित cells एक special Intracellular substance के द्वारा जुड़ी रहती है। cells जब आपस में मिलती हैं तो tissues का निर्माण करती हैं। tissues के आपस में मिलने से Organs का निर्माण होता है, अंगों के आपस में मिलने से System का और System से body बनता है।
medical science की वह शाखा जिसके अन्तर्गत tissues का अध्ययन किया जाता है उसे Histology कहते हैं।
TYPES OF TISSUES
structure के आधार पर मुख्य रूप से चार प्रकार के tissue शरीर में पाये जाते हैं। इन चारों tissues के Composition एवं Function में बहुत भिन्नता पाई जाती है जो निम्न हैं-
1. Epithelial tissue 2. Connective tissue 3. Muscle tissue 4. Nervous tissue
1. Epithelial tissue
इस प्रकार के tissue को Epithelium tissue भी कहते हैं। इन tissues में स्थित cells आपस में बहुत सटी होती हैं इन cells के आपस में जोड़ने का कार्य म्यकोप्रोटीन पदार्थ के द्वारा होता है। और एक प्रकार की झिल्ली जिसे बेसमेंट झिल्ली (Basement membrane) कहते हैं, से जुड़े होते हैं।
Location :-
Epithelium tissue शरीर की विभिन्न Cavities, सतहों (Surfaces), नलियों (Tubes), रक्त
वाहिनियों (Blood vessels) आदि जगहों पर पाये जाते हैं।
कार्य (Functions) :-
- ये body को Chemical तथा Physical Injury से बचाते हैं।
- ये body को Microbial invasion से बचाते है।
- Epithelium tissue में विशेष ग्राही (Receptor) पाए जाते हैं जो विशेष उत्तेजना (Stimuli) के प्रति क्रिया करते हैं।
- ये श्लेष्मिक द्रव्य (Serous fluid) स्रावित करते हैं, जिससे structures चिकनी(Lubricant) बनी रहती हैं।
- ये पदार्थों को छानने (Filters) का, स्त्रावित करने का (Secretions) तथा अवशोषित (Absorbs) करने का काम भी करते हैं।
- ये उत्सर्जन (Excreation) का कार्य भी करते है।
TYPES OF EPITHELIAL TISSUE
Epithelium tissues को उनकी cells के आकार तथा स्थिति (Arrangements) के आधार पर निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया गया है
1. Simple epithelial tissue 2. Compound epithelial tissue
1. Simple epithelial tissue यह Epithelium tissue का सबसे simple प्रकार होता है इसमें cells की एक परत (Single layer) पाई जाती है। यह बहुत कोमल होती है एवं कम टूट फूट वाले स्थानों पर पाई जाती है।
Types of simple epithelial tissue
simple epithelial tissue मुख्यतः चार प्रकार का होता है -
(A) Simple squamous epithelial tissue :-
इस प्रकार के tissue में चपटी cells की Single layer पाई जाती है। यह layer basement membrane पर स्थित होती है।
इनमें nucleus सामान्यतः cells के Center में होता है। इसमें स्थित cells आपस में सटी होती है जो घरों में लगी टाइल्स (Tiles) जैसी दिखाई देती है।
lungs , Blood vessels तथा lymph vessels में स्थित इस tissue को Endothelium तथा heart में Endocardium के नाम से जाना जाता है।
locations :- Blood vessels , Peritoneum , Alveoli , Bomen's capsule आदि।
(B) Simple cuboidal epithelial tissue:-
इस प्रकार के tissue में स्थित cells घन (Cube) आकार की होती है अर्थात cells की लम्बाई और चौड़ाई लगभग समान (Equal) होती है। nucleus cells के centre में स्थित होता है।
Locations :-
- लार ग्रन्थियों (Salivary glands) में
- थाइरॉयड (Thyroid) में
- श्वसन नलिकाओं (Bronchioles) में
- डिम्ब ग्रन्थियों की सतह (Surface of Ovaries) पर आदि।
Function :- इस tissue का मुख्य function स्त्रावण करना (Secretion) तथा Protection of organs आदि है।
इस प्रकार के tissue में स्थित cells Column के shape जैसी दिखाई देती हैं इसमें स्थित cells की लम्बाई, चौड़ाई से ज्यादा होती है। इस प्रकार के tissue में Goblet cells पाई जाती है, जो कि एक विशेष प्रकार
का fluid स्त्रावित करती हैं।
Locations :-
Alimentary tract में ,Gallbladder में , Lungs में आदि।
Function :-
इस tissue का main function Secretion तथा Absorption का होता है।
(D) Simple ciliated columnar epithelial tissue :-
इस प्रकार के tissue की structure Simple columnar tissue के समान ही होती है। केवल अन्तर के रूप में इस tissue में सिरों पर hair like structure स्थित होती है जिसे सिलिया(Cilia) कहते हैं।
ये hair संख्या में 15-20 होते है।
Location :-
Respiratory tract में , Fallopian tube में , Uterus में , Central canal of spinal cord में etc.
Function :-
इस tissue के सिरे पर सिलिया (Cilia) पाई जाती है, जिसका कार्य श्लेष्म (Mucus) को एक ही तरफ प्रवाहित (Flow) करना होता है। जैसेः Respiratory tract में स्थित mucus , धूल को गले में आगे की और धकेलना।
2. Compound epithelial tissue
इस प्रकार के tissue में epithelial cells की एक से ज्यादा layer होती है।
प्रकार के tissue में Basement membrane नहीं पाई जाती है। इसका main function नीचे स्थित विभिन्न structures की रक्षा करना है।
Types of compound epithelial tissue
(A) Stratified squamous epithelial tissue :-
इस प्रकार के tissue की structure simple squamous epithelial tissue जैसी होती है। इस tissue में Basement membrane अनुपस्थित होती है। इसका main function अपने नीचे स्थित structures की रक्षा करना है।
यह ऊतक पुनः दो प्रकारों में विभक्त होता है
1. Stratified squamous cornified epithelial tissue :-
इस प्रकार के tissue को Keratinized tissue के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि ऐसे tissues में केरेटिन (Keratin) पाई जाती हैं।
Locations :-
ऐसे tissue dry surfaces पर पाए जाते हैं। जैसे त्वचा (Skin) में , बालों (Hairs) में , नाखूनों (Nails) में हथेली (Palm) पर |
Function :-
यह tissue inner surface पर स्थित organs को protection provide करती है।
2. Stratified squamous non-cornified epithelial tissue :-
इस प्रकार के tissue को Non-keratinized tissue के नाम से भी जाना जाता है। इस tissue में Keratin नहीं पाई जाती है।
Location :-
यह tissue wet surfaces पर पाया जाता है। जैसे मुख (Mouth) में , ग्रसनी (Pharynx) में , जीभ (Tongue) में , ग्रासनली (Oesopagus) में , योनि (Vagina) में , कोर्निया (Cornia) में , गुदा नाल (Anal Canal) में , गर्भाशय ग्रीवा (Vaginal cervix) में etc.
Function :-
इस tissue का main function organs को moist बनाये रखना तथा protection प्रदान करना है।
(B) Stratified cuboidal epithelial tissue :-
इस प्रकार के tissue में स्थित cells cuboidal होती हैं। साथ ही cells की एक से ज्यादा परत होती है।
Locations :-
स्वेद ग्रन्थियों की नलिकाओं (Ducts of sweat glands) में , सेमीनोफिरस नलिकाओं (Seminoferous tubes) में , ओवेरीयन फोलीकल्स (Ovarian follicles) में आदि ।
Functions :-
ये tissue Secretion तथा Absorption का कार्य करते है।
(C) Stratified columnar epithelial tissue :-
इस प्रकार के tissue में पाए जाने वाली cells का आकार columnar होता है।
Locations :-
कन्जक्टीवा (Conjuctiva) में , ग्रसनी (Pharynx) में , गुदा नाल (Anal Canal) में आदि।
Functions :-
इस tissue का main function Secretion है।
(D)Transitional epithelial tissue :-
इसे Transitional epithelial tissue इसलिए कहते हैं क्योंकि यह simple epithelium से stratified epithelium में परिवर्तित होने का गुण रखता है। यह नाशपाती के shape सा दिखाई देता है। इस epithelial में cells की 3-4 परत पाई जाती है एवं केन्द्रक की संख्या एक से अधिक होती है।
Locations :-
Pelvis में , Urinary bladder में , Urethra में , ureter में etc.
function :-
Transitional epithelial tissue का main function organs की surfaces के आकार को कम - ज्यादा करना है। जैसे- urinary bladder में urine होने पर आकार में बड़ा हो जाना।