Types of x-ray film in hindi
Xray फ़िल्म लाइट फोटोन के प्रति सक्रिय व radiation के प्रति भी सवेदनशील इमल्शन से बनी पारदर्शी फ़िल्म होती हैं। xray फ़िल्म को अनेक प्रकार से वर्गीकृत किया गया हैं। जो कि निम्न है
मेडिकल इमेजिंग फ़िल्म पांच परत वाली सिंगल कोटेड फ़िल्म होती हैं।
Xray फ़िल्म लाइट फोटोन के प्रति सक्रिय व radiation के प्रति भी सवेदनशील इमल्शन से बनी पारदर्शी फ़िल्म होती हैं। xray फ़िल्म को अनेक प्रकार से वर्गीकृत किया गया हैं। जो कि निम्न है
1. dental film - :
यह दो प्रकार की होती हैं-
A. Intra oral dental film -:
इस प्रकार की फ़िल्म मरीज के मुँह के अंदर रखकर एक्सपोज़ की जाती हैं। तथा यह डबल इमल्शन फ़िल्म होती हैं। एवं यह बिना स्क्रीन के एक्सपोज की जाती हैं। इस प्रकार की फिल्मों में एक बार मे अधिकतम 3-4 दांतो का ही xray सम्भव है। इस प्रकार की फ़िल्म लेड(pb) coated की backing में लिपटी रहती ह जिससे कि मरीज को कम रेडिएशन डोज़ लगे।B. extra oral dental film(panoramic)
इस प्रकार की फ़िल्म मरीज में मुँह के बाहर रखकर एक्सपोज़ की जाती हैं। तथा यह सिंगल इमल्शन फ़िल्म होती हैं। इस प्रकार की फिल्मों को panoramic फ़िल्म भी कहते हैं। क्योंकि इसमें एक बार के एक्सपोज़र में ही पूरे 32 दांतो के xray हो जाते हैं। तथा इसमें लम्बा एक्सपोज़र अथवा पेनारोमिक एक्सपोजर होता हैं। exa- OPG( orthopantomagram)2. Mammography film
यह fine grain के सिदान्त पर सिंगल इमल्शन फ़िल्म होती है।अर्थात इस प्रकार की फ़िल्म में इमल्शन की एक ही परत होती है। जिसे सिंगल कोटेड फ़िल्म भी कहा जाता है। इस प्रकार की फ़िल्म सिंगल इंटेंसिफयिंग स्क्रीन के साथ प्रयोग किया जाता हैं।3.duplicating film
यह सिंगल इमल्शन फ़िल्म होती है। इसमें किसी भी प्रकार की फ़िल्म की कॉपी अल्ट्रावॉयलेट प्रकाश द्वारा अथवा सामान्य प्रकाश के द्वारा की जाती है। डुप्लीकेटिंग फ़िल्म का आकार कॉपी किये जाने वाले फ़िल्म के बराबर होंने चाहिए।4. substraction film
इस प्रकार की फ़िल्म का उपयोग एंजियोग्राफी में किया जाता है। यह सिंगल इमल्शन फ़िल्म होती ह इस प्रकार की फिल्म्स में उच्च गुणवत्ता का contrast प्राप्त होता है।5. Medical imaging film
इस प्रकार की फ़िल्म का use सी.टी स्कैन(computerized demography scan) , MRI(magnetic resonance imaging) , digital radiography , PET screen (positron emission tomography ) आदि में किया जाता है।मेडिकल इमेजिंग फ़िल्म पांच परत वाली सिंगल कोटेड फ़िल्म होती हैं।
A. Base -:
यह नीले टिजं युक्त पॉलिएस्टर का बना होता हैं । तथा यह पारदर्शी होता है। तथा यह न मुड़ने वाला तथा न टूटने वाला लम्बे समय तक सुरक्षित रहने वाले गुणों से युक्त होता है। बेस के इस गुण को dimensional stability कहते है।